Congress's Dearness Hatao nationwide rally will be held in Jaipur on December 12. In this rally, many Congress leaders including Sonia Gandhi and Rahul Gandhi and a large number of office bearers and workers will participate. Chief Minister Ashok Gehlot, Congress's state in-charge Ajay Maken, PCC Chief Govind Singh Dotasara as well as all the ministers, MLAs, PCC officials have been fully engaged in the preparations for several days.
राजस्थान की राजधानी जयपुर में 12 दिसंबर को कांग्रेस की महंगाई हटाओ राष्ट्रव्यापी रैली होगी.इस रैली में सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता और बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे.पहले यह रैली दिल्ली में होना तय था लेकिन दिल्ली में इसकी इजाजत नहीं मिलने से अब यह रैली जयपुर में होने जा रही है.इसे लेकर कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र सरकार के इशारे पर दिल्ली के उपराज्यपाल ने रैली की इजाजत को खारिज कर दिया था.गुलाबी नगरी में होने जा रही कांग्रेस की इस रैली को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के साथ ही सभी मंत्री, विधायक, पीसीसी पदाधिकारी कई दिनों से पूरी तरह से तैयारियों में जुटे हुए हैं.
#MehangaiHataorally, #Congress #Rahulgandhi
Mehangai Hatao rally, Congress Mehangai Hatao rally, Rajasthan Mehangai Hatao rally, Jaipur Mehangai Hatao rally, Congress Latest News, Rahul Gandhi, Congress Politics News, Rajasthan Hindi News, महंगाई हटाओ रैली, कांग्रेस, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, अशोक गहलोत, अजय माकन, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया, हिंदी न्यूज़