आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन की तारीख करीब आ रही है. माना जा रहा है कि अगले साल जनवरी के दूसरे हफ्ते में मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. अभी तक आईपीएल की आठ पुरानी टीमें अपने खिलाड़ी रिटेन कर चुकी हैं. टीमों ने चार, तीन और दो खिलाड़ी भी रिटेन किए हैं. बाकी खिलाड़ी रिलीज हो गए हैं. अब दो नई टीमें यानी अहमदाबाद और लखनऊ इसमें से तीन तीन खिलाड़ी चुन लेंगी. उसके बाद बचे हुए खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में अपना भाग्य आजमाएंगी. इस बीच दुनियाभर के खिलाड़ी किसी न किसी लीग में खेल रहे हैं. इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग 2021 चल रही है, वहीं श्रीलंका में लंका प्रीमियर लीग चल रही है. इसमें खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर मेगा ऑक्शन में ऊंची कीमत पर बोली लगने की संभावना बना रहे हैं. इस बीच लंका प्रीमियर लीग के एक मैच में श्रीलंका के अविष्का फर्नांडो ने एक ऐसी पारी खेल दी है, जिसकी चारोओर चर्चा हो रही है. उन्होंने एलपीएल के मैच में एक ओवर में लगातार पांच छक्के जड़ दिए. मैच में उन्होंने कुल सात छक्के लगाए.