Group Captain Varun Singh की चिट्ठी Viral, जानिए Students से क्या कहा ? | वनइंडिया हिंदी

2021-12-10 2

Group Captain Varun Singh wrote a letter to the Principal of Army Public School Chandimandir after receiving the Shaurya Chakra. In this letter, Group Captain Varun Singh wrote many inspirational things while addressing the students. Captain Varun Singh wrote this letter while giving a message to the students. It was written in me that there is no harm in being mediocre. Not all students can score 90 percent marks. Yes, it is definitely that those who can do this, they should be appreciated.

कन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह अकेले हैं जो जिंदा बचे हैं.फिलहाल वे बैंगलूरु के सैनिक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं.तेजस विमान को तकनीकी समस्या आने पर ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ने सफल तरीके से लैंड कराया था.इसके लिए उनको इसी साल अगस्त में शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था.ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ने शौर्य चक्र मिलने के बाद आर्मी पब्लिक स्कूल चंडीमंदिर के प्रिंसिपल को चिट्ठी लिखी थी.इस लैटर में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ने स्टूडेंटस को एड्रेस करते हुए कई इंसपीरेशनल बाते लिखी थी.स्टूडेंटस को संदेश देते हुए कैप्टन वरुण सिंह इस चिट्ठी में लिखा था कि औसत दर्जे का होने में कोई भी बुराई नहीं है.सभी छात्र 90 प्रतिशत अंक नहीं ला सकते.हां, यह जरूर है कि जो ऐसा कर पाते हैं, उनकी सराहना होनी चाहिए.

#CaptainVarunSingh #viralletterofCaptainVarunSingh #Coonoor accident Survivor,

Captain Varun Singh, viral letter of Captain Varun Singh, Group Captain Varun Singh, Coonoor accident Survivor, Group Captain Varun Singh's Letter, Letter for School Students, Viral letter for Average Students, कैप्टन वरुण सिंह की चिट्ठी वायरल, विमान हादसा, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया, हिंदी न्यूज़

Videos similaires