सलमान खुर्शीद से लेकर वसीम रिज़वी तक, जब पार्टी और चेहरा देखकर लोगों बंट गईं लोगों की भावनाएं

2021-12-09 288

Controversial Statements By Salman Khurshid: दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत में बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो कॉमेडियन की कॉमेडी पर खिलखिला उठते हैं....जो पॉलिटिकल नारों को गुनगुनाने लगते हैं....जो राजनेताओं की किताबों के पन्नों में अर्थ और साहित्य में खो जाते हैं....लेकिन कई बार ऐसा होता है.....इन्ही में से कुछ लोगों की भावनाएं भी आहत हो जाती है...और कई बार ऐसा भी होता है पार्टी चेहरा देखकर कुछ लोग गलत का भी समर्थन करने लगते हैं....आज हम आपको ऐसे बयान दिखाएंगे जिनपर हंगामा हुआ और लोगों की भावनाएं आहत हुईं...और कुछ ऐसे बयान जहां भावनाएं आहत होनी चाहिए थी....लेकिन वहां कुछ चुप्पी साध गए..

Videos similaires