बेहद ताकतवर माना जाता है Mi-17 हेलीकॉप्टर, CDS बिपिन रावत को ले जाते वक्त कैसे क्रैश हो गया?

2021-12-09 124

Mi-17 V5 Chopper Crash: तमिलनाडु में कुन्नूर के जंगलों में बुधवार को सेना का MI-17 हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ.... और देश के महायोद्धा जनरल बिपिन रावत ने दुनिया को अलविदा कह दिया....MI-17 ये वही हेलिकॉप्टर है जिसने कारगिल की जंग में पाकिस्तानी सैनिकों के छक्के छुड़ाए थे...बेहद भरोसेमंद, एडवांस टेक्नोलॉजी पर बेस्ड इतना ताकतवर हेलिकॉप्टर क्रैश कैसे हुआ....ये सवाल हर तरफ सुनाई दे रहा है...आपको इस हैलिकॉटर की खासियत और ताकत दिखाते हैं....इसे से सबसे आधुनिक हेलीकॉप्टर क्‍यों कहते हैं...

Videos similaires