पेड़ से टकरा कर आग का गोला बन गया था CDS रावत का हेलीकॉप्टर, चश्मदीदों ने सुनाई हादसे की पूरी कहानी

2021-12-09 9,025

Copper Crash Story: जनरल बिपिन रावत....जिनके नेतृत्व में सेना ने पराक्रम और शौर्य की कई कहानियां लिखी....जिनकी जिनकी जांबाजी, वीरता, अदम्य साहस, रणनीतिक कौशल, दूरदर्शी फैसलों ने भारतीय सेना को नई ताकत दी...सेनाओं के सबसे बड़े सेनापति के अस्त बुधवार को सूरज से साथ अस्त हो गया....देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत का जाना को क्षति है जिसे भरा नहीं जा सकता है....आपको दिखाते हैं जब हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ तो वहां आसपास के लोगों ने क्या देखा...और हादसे के उस वक्त क्या कुछ घटा था..