कल्याणपुर के डिविनिटी अपार्टमेंट में 3 दिसंबर को हुए तिहरे हत्याकांड की जांच में पुलिस को हत्यारोपित डा. सुशील के अहम सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। घटना वाले दिन उसकी अंतिम लोकेशन अटल घाट पर मिली थी। अब सीसीटीवी कैमरे की जांच में वह अटल घाट पर जाता तो दिख रहा है, लेकिन वापस नहीं लौटा। इससे डॉक्टर के सुसाइड करने की आशंका और बढ़ गई है। लेकिन अब तक की जांच में डॉक्टर के जिंदा या मुर्दा होने के कोई साक्ष्य नहीं मिले।