जिला प्रशासन की बातें झूठी,ओमिक्रॉन को लेकर बस अड्डे पर नहीं हो रही किसी की जांच

2021-12-08 1






कानपुर में कोरोना के नए वैरीएंट ओमिक्रान के मद्देनजर शहर के सबसे बड़े झकरकटी बस अड्डे पर किसी भी संदिग्ध की आरटी पीसीआर जांच नहीं की जा रही लेकिन प्रशासन दावे बहुत बड़े-बड़े कर रहा है। कि हमारी कई टीमें बना दी गई है जो बस अड्डे पर संदिग्ध यात्रियों की आरटीपीसी आर जांच करती हैं ।लेकिन सारे दावे यहां पर फेल नजर आए हैं अमर उजाला की टीम जब यहां पहुंची तो बस अड्डे के किसी कोने पर भी मेडिकल की कोई टीम नजर नहीं आई ना ही कोई संदिग्ध यात्रियों की जांच करता हुआ दिखाई दिया।

Videos similaires