घटनास्थल की तरफ रवाना हुए वायुसेना प्रमुख, CDS B P Rawat पर रक्षामंत्री के बयान पर टिकी निगाहें

2021-12-08 232

CDS Rawat Helicopter Crash Update: चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन चंद्र रावत को लेकर जा रहे सेना के MI-17 हेलिकॉप्टर क्रैश पर देशभर की निगाहें टिकी हैं। वायु सेना प्रमुख एयर मार्शल वी.आर. चौधरी घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह इस पूरे मामले पर संसद में बयान देने वाले हैं। सेना के मुताबिक हेलीकॉप्टर में सवार 14 में से 11 के शव बरामद हो चुके हैं और बचे हुए लोगों को एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली लाने की कोशिश की जा रही है। जनरल बिपिन रावत देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ हैं। उन्होंने 1 जनवरी 2020 को यह पद संभाला। रावत 31 दिसंबर 2016 से 31 दिसंबर 2019 तक सेना प्रमुख के पद पर रहे। घटना के वक्त सीडीएस सुलूर एयरबेस की तरफ जा रहे थे..