Omicron variant: ओमिक्रॉन वैरिएंट पर अब IMA की चेतावनी। Omicron Latest News Today। Third Wave।
#Omicron #CoronavirusIndiaUpdate #OmicronVariant
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (omicron variant) के बढ़ते मामलों ने दुनिया भर के डॉक्टर्स और वैज्ञानिकों की चिंता बढ़ा दी है. भारत में भी अब तक इसके 23 मामले (Omicron cases in India ) सामने आ चुके हैं. इस बीच, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने सरकार से हेल्थकेयर, फ्रंटलाइन वर्कर्स और इम्युनोकॉम्प्रोमाइज्ड लोगों के लिए वैक्सीन की अतिरिक्त डोज दिए जाने का आग्रह किया है. IMA ने 12 से 18 साल के उम्र के बच्चों के वैक्सीनेशन में भी तेजी लाने की मांग की है.