Vicky Katrina Wedding: विक्की के नाम की मेहंदी लगवाती दिखीं कटरीना! katrina kaif mehendi ceremony

2021-12-08 12

Vicky Katrina Wedding: विक्की के नाम की मेहंदी लगवाती दिखीं कटरीना! katrina kaif mehendi ceremony


#VickyKatrinaWedding #KatrinakaifMehendiCeremony #Vickykatrina

विक्की कौशल और कटरीना कैफ की राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित एक शाही होटल में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों की शादी 7-9 दिसंबर तक चलेगी। बीते रोज कटरीना की मेहंदी सेरेमनी थी। हालांकि इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने नहीं आईं। 8 दिसंबर की सुबह 11 बजे कपल की हल्दी सेरेमनी होगी और फिर आफ्टर पार्टी होगी। खबरों की मानें तो अभी तक करीब 50 से ज्यादा मेहमान पहुंच चुके हैं। संगीत की रात वेडिंग वेन्यू को दीपों से रोशन किया गया था।