बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के घर में लड़ाई-झगड़ा होना आम बात है. लेकिन क्या हो जब एक फीमेल कंटेस्टेंट की लड़ाई एक मेल कंटेस्टेंट से हो. वो भी हद तो तब हो जाती है, जब ये लड़ाई जुबानी नहीं बल्कि शारीरिक हो जाती है. हम बात कर रहे हैं बिग बॉस कंटेस्टेंट राखी सावंत (Rakhi Sawant) और अभिजीत बिचुकले (Abhijit Bichukale) की, जिनके बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली. अभिजीत ने जहां राखी को उनके पति को लेकर खूब खरी-खोटी सुनाई. वहीं राखी ने अभिजीत के बाल नोच-नोचकर उन्हें उनकी नानी याद दिला दी.
#BiggBoss15 #BiggBoss #BiggBossToday #BiggBossLatest #RakhiSawant #AbhijitBichukale #BiggBossLatestPromo #BiggBossUpcomingEpisode