दिल्ली बॉर्डर पर चल रहा किसान आंदोलन आज खत्म हो सकता है। सिंघु बॉर्डर पर मंगलवार को हुई संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक भी इसी मुद्दे पर हुई थी। अब केस वापसी को लेकर एक पेंच फंस गया है। सरकार का कहना है कि आंदोलन खत्म करने के बाद केस वापसी का ऐलान करेंगे। दूसरी ओर, किसान चाहते हैं कि सरकार अभी इस पर ठोस आश्वासन दे।
#FarmerslettertoPMModi #PMModi #Farmersprotest #PMModi #Rakeshtikait #AgricultureLaws #BJP #Narendrasinghtomar #BKU