Prayagraj Junction to Ranchi Junction ! Jharkhand Swarna Jayanti Express ! Jharkhand Express
दोस्तों इस वीडियो में आप मेरे साथ Jharkhand Swarna Jayanti Express से यात्रा करेंगे जो प्रयागराज जंक्शन से चालू होगी और राँची जंक्शन,
झारखण्ड में समाप्त होगी ।
अगर बात करे मेरे इस यात्रा अनुभव की तो इस ट्रेन का खाना और चाय इत्यादि अच्छे नहीं थे और Toilet भी अच्छा नहीं था। इस ट्रेन की अच्छाई की बात करे तो ट्रेन थोड़ी लेट पहुँची थी परन्तु राँची सही समय पर पहुँचा थी इसमें फैन्ट्री थी इस लिए इस ट्रेन में पीने के पानी इत्यादि की परेशानी नहीं हुई ।