केजरीवार पर जमकर बरसे सिद्धू। Punjab Congress President Navjot Sidhu Comments On Arvind Kejriwal

2021-12-06 12

केजरीवार पर जमकर बरसे सिद्धू। Punjab Congress President Navjot Sidhu Comments On Arvind Kejriwal

#NavjotSidhu #ArvindKejriwal #PunjabElections

पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिद्धू ने सोमवार को एक बार फिर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। उन्होंने अमृतसर में कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल झूठे हैं, वह अमीर लोगों पर टैक्स लगाते हैं और उस पैसे से झुग्गी-झोपड़ियों में मुफ्त बिजली मुहैया कराते हैं। कब तक वे लोगों को यह लॉलीपॉप उपलब्ध कराने जा रहे हैं। पंजाब में यह नहीं चलेगा।