Madhya Pradesh: दुल्हन की तरह एसपी की अनूठी विदाई। Bhind SP Manoj Kumar Singhs unique farewell
#MadhyaPradesh #BhindSP #ManojKumarSinghsUniqueFarewell
भिंड से हाल ही में स्थानांतरित हुए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह (SP Manoj Kumar Singh farewell) का विदाई समारोह कुछ हटकर होता हुआ दिखाई दिया. यहां पर उनकी विदाई अधीनस्थ कर्मचारियों और अधिकारियों के द्वारा उन्हें पालकी में बिठाकर दुल्हन की तरह की गई. दरअसल भिंड के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह का स्थानांतरण होने के बाद आज पुलिस परिवार के द्वारा उनका विदाई समारोह रखा गया.