Jaya Bachchan ने KBC के मंच पर खोल कर रख दी Big B की सारी पोल

2021-12-05 10

जाने-माने रिएलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) ने हाल ही में अपने 1000 एपिसोड पूरे किए हैं. इस मौके पर सदी के महानायक और शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपनी बेटी श्वेता बच्चन नंदा (Shweta Bachchan Nanda) और नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) को शो पर इनवाइट किया है. वहां बैठी ऑडियंस ने भी दोनों का स्वागत तालियों की गड़गड़ाहट के साथ किया. जाहिर है बच्चन परिवार को एक साथ एक मंच पर देखकर दर्शक काफी ज्यादा खुश हैं. वहीं, उन्हें स्क्रीन पर एक साथ देखकर आपके भी एक्साइटमेंट लेवल का अंदाज़ा लगाया ही जा सकता है
#KBC #KaunBanegaCrorepati #KBC2021 #KBCHost #AmitabhBachchan #ShaandaarShukravaar #KBCLatestEpisode, #BigB #JayaBachchan #ShwetaBachchanNanda #NavyaNaveliNanda