#ViralVideo #KreliWomen #WomanBeatUpThief
मामला मध्य प्रदेश के करेली का है, जहां एक चोर महिला की चैन खींचकर भागने की कोशिस कर रहा था। चोर चैन खींचकर भाग पाता उससे पहले ही महिला ने उसे पकड़ लिया और चप्पलों से जमकर पीटा। महिला के हाथों चोर के पिटने का ये वीडियो सोशलमीडिया पर वायरल हो रहा है।