बॉलिवुड इंडस्ट्री में कई सितारे आने वाले समय में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. जिसमें सबसे पहला नाम विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का आ रहा है. खबरें आ रही हैं कि दोनों इसी महीने में शादी कर सकते हैं. ऐसे में उनकी शादी की तैयारियां ज़ोरों पर हैं. चाहे बात दोनों के आउटफिट की हो, डेस्टिनेशन की हो या फिर मेहमानों की हो, सबकुछ तैयार कर लिया गया है. अब बस इंतज़ार है दोनों की शादी का. लेकिन इस बीच ऐसी खबर आ रही है, जो दोनों की शादी के बीच रुकावट पैदा कर सकती है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि विक्की के एक फैमिली मेंबर ने कैटरीना को अपने घर की बहू बनाने से इंकार कर दिया है
VickyKaushal #KatrinaKaif #VickyAndKatrinaMarriage #VickyAndKatrinaWeddingDate #VickyAndKatrinaRelationship #VickyAndKatrinaMovies #VickyKaushalUpcomingMovies #KatrinaKaifUpcomingMovies