अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला, बोले- भाजपा ने पीछे से जीप चढ़ा कर किसानों को कुचला

2021-12-03 3,391

Akhilesh Yadav Vijaya Rath Yatra: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव झांसी जिले में विजय रथ यात्रा (Akhilesh Yadav) लेकर पहुंचे। अखिलेश ने चिरगांव में राष्ट्र कवि मैथिलीशरण कॉलेज में जनसभा को संबोधित किया।
इस दौरान सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि ये सरकार विकास को पीछे कर रही है। इनका विकास नाम बदलना और रंग बदलना है, जहां भी जाते हैं वहां नाम बदल देते हैं। अच्छा हुआ कि वो चिरगांव नहीं आए, अगर बाबा मुख्यमंत्री यहां आए होते तो हो सकता है कि यहां का भी नया नाम रख देते।