Surya Grahan 2021: साल के आखिरी सूर्यग्रहण के दौरान क्या करें क्या न करें । Boldsky

2021-12-03 475

The last solar eclipse of the year will take place on 4 December (Saturday). Solar eclipse is considered an important astronomical event in astrology. Its scientific importance is also very high. Eclipse is seen as an inauspicious event in astrology. This is the reason why worship and auspicious works are not done during this time. According to religious beliefs, the Sun suffers during a solar eclipse, due to which the auspiciousness of the Sun decreases. This time, the Sutak period will not be valid in the solar eclipse on December 4, 2021. This solar eclipse will be a shadow eclipse. According to astrology, the Sutak period is valid only when there is a complete eclipse, if there is a partial or shadow, the rules of the Sutak are not followed. Let us tell you everything about the time of the last sun of the year, where it will be seen and what to do and what not to do on this day.

स साल का आखिरी सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) 4 दिसंबर (शनिवार) को लगेगा. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रहण को एक महत्वपूर्ण खगोलीय घटना माना जाता है. इसका वैज्ञानिक महत्व भी बहुत अधिक होता है. ग्रहण को ज्योतिष में अशुभ घटना के तौर पर देखा जाता है. यही वजह है कि इस दौरान पूजा-पाठ व शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य पीड़ित हो जाते हैं, जिस कारण सूर्य की शुभता में कमी आ जाती है. इस बार 4 दिसंबर 2021 को लगने वाले सूर्य ग्रहण में सूतक काल मान्य नहीं होगा. यह सूर्य ग्रहण उपछाया ग्रहण होगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूतक काल पूर्ण ग्रहण होने पर ही मान्य होता है आंशिक या उपछाया होने पर सूतक नियमों का पालन नहीं किया जाता है. आइए आपको बताते हैं साल के आखिरी सूर्य के समय, कहां दिखेगा और इस दिन क्या करें और क्या नहीं के बारे में सबकुछ.

#SuryaGrahan2021

Videos similaires