Popular TV couple Neil Bhatt and Aishwarya Sharma tied the knot in a grand ceremony on Tuesday (November 30) in the presence of their family members and close friends. The two lovebirds hosted a wedding reception for their industry friends at a leading hotel in Mumbai (December 2). The newlyweds, who play the lead roles in ‘Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin’, twinned in matching outfits at their reception party.
टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में स्टार नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा शादी के बंधन में बंध चुके हैं। 30 नवंबर को टीवी के इस कपल ने सात फेरे लिए थे। शादी होते ही दोनों सितारे मुंबई वापस आ गए। मुंबई आने के बाद नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा ने बीती रात एक शानदार रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया। इस पार्टी में नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा को आशीर्वाद देने के लिए रेखा पहुंची थीं। रेखा को सामने देखते ही नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा ने उनके पैर छू लिए। ऐश्वर्या शर्मा को तो इस बात का यकीन ही नहीं हुआ कि रेखा उनसे मिलने आई हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में ऐश्वर्या शर्मा रेखा को देखकर चीखती नजर आ रही हैं। वहीं नील भट्ट की खुशी भी सातवें आसमान पर पहुंच गई।
#NeilBhatt #AishwaryaSharma