Indian Navy Day: नौसेना दिवस ( Navy Day) मनाने को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस बीच मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया पर गुरुवार को समारोह से ठीक पहले नेवी के कमांडो ने पूर्वाभ्यास किया गया। इंडियन नेवी की ओर से किए गए पूर्वाभ्यास को देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी थी। इस दौरान एक हेलीकॉप्टर के जरिए मरीन कमांडो ने अपने कौशल को दिखाया। इसका एक वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्विटर पर पोस्ट भी किया है।