बॉलीवुड एक्ट्रेस Kangana Ranaut किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी ही रहती हैं. कभी अपने बयानों की वजह से तो कभी अपनी फिल्मों की वजह से. लेकिन इस बार वो अपनी नहीं बल्कि किसी और शख्स की वजह से सुर्ख़ियों का हिस्सा बन गई हैं और वो शख्स है यूट्यूबर सलोनी गौड़. जो मजाक तो उड़ा रही थीं कंगना का मगर खुद ही उसके लपेटे में आ गईं और लोगों ने उन्हें आड़े हाथों ले लिया.
#BollywoodLatestNews #KanganaRanaut #SalonaayyGaur #SalonayyGaurYoutuber #KanganaRanautSalonaayyGaur #KanganaRanautLatestNews