लाल बहादुर शास्त्री से चंद्रशेखर तक, राजनीति में कमाल नहीं दिखा पाए इन पूर्व PM के बेटे

2021-12-01 203

Indian Political Families: भारतीय राजनीति में कई ऐसे नाम रहे हैं जिन्होंने बहुत बड़ा मुकाम हासिल किया। कोई देश का प्रधानमंत्री बना तो कोई किसी राज्य का मुख्यमंत्री। कुछ नेता तो दोनों ही पदों पर रहे। उनके पदचिन्हों पर चलते हुए उनके बेटों ने भी राजनीति को ही बतौर करियर चुना। हालांकि ये लोग राजनीति में वो मुकाम हासिल नहीं कर पाए जो उनके पिता को नसीब हुआ था। जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में डालते हैं ऐसे ही चंद चर्चित नामों पर एक नजर..

Videos similaires