Agra : 11 वर्ष से पीड़िता को न्याय का इंतजार ।। Indiapost­­­­ NEWS

2021-12-01 0

यूथ हॉस्टल में महिला शांति सेना के बैनर तले आयोजित प्रेस वार्ता में पीड़िता शुचिता बंसल ने बताया कि उसकी शादी 2008 में हाल निवासी 501 रंगजी हाईट्स, गैलाना रोड ,विजय अग्रवाल पुत्र सुरेश अग्रवाल के साथ हुई थी। शादी के बाद से पति व ससुरालीजनों ने दहेज के लिए अपने रंग दिखाना शुरु कर दिया। शुचिता को तीन दिन तक कमरे में बंद रखा और मारपीट की। तीन मार्च 2011 को पड़ोसियों की मदद से शुचिता लहुलुहान हालत में थाने पहुंची। शरीर पर सिगरेट दागे के निशान थे।
#Indiapost ­­­­NEWS

Videos similaires