Role of BSF in Formation of Bangladesh and 1971 War: 1971 की जंग में पूर्वी पाकिस्तान की 1800 वर्गमील जमीन छीन लेने वाली सीमा सुरक्षा बल यानि बीएसएफ का नाम बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाता है। बीएसएफ के पूर्व एडीजी संजीव कृष्ण सूद ने अपनी पुस्तक 'बीएसएफ, द आइज एंड ईयर्स ऑफ इंडिया' में बांग्लादेश की मुक्ति के दौरान 'सीमा सुरक्षा बल' के शौर्य को लेकर कई खुलासे किए हैं। सूद ने लिखा है कि एक दिसंबर 1965 को बल की स्थापना के बाद मात्र छह साल के भीतर, 'बांग्लादेश की मुक्ति की लड़ाई' जैसा बड़ा टॉस्क बीएसएफ को मिला था...पेश है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट...