सावधान... अपने फोन में APP Install करने से पहले देख लें ये खबर... नहीं तो हो जाएगा बैंक अकाउंट खाली

2021-12-01 60

साइबर अपराधियों ने कंस्ट्रक्शन ठेकेदार अब्दुल रउफ के खाते से 9.35 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए। उन्होंने आनलाइन शापिंग कंपनी के ई-वॉलेट एप से रकम कटने पर कस्टमर केयर पर कॉल किया था। इसके बाद उनके पास कॉल करके एक एप डाउनलोड कराकर खाते से रकम निकाली गई। पीड़ित ने मंगलवार को एसएसपी से शिकायत की। मामले में रेंज साइबर थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज कर विवेचना के आदेश किए गए हैं।
#Agracybercrime #Agrapolice #UPCybercrime