बालिका वधू 2 प्रोमो - आनंदी का दिल तोड़ दिया आनंद ने जिसके बाद आनंदी ने उसे जाने के लिए कह दिया और कभी वापस नहीं आने का हुकुम दिया । आनंद और आनंदी दोनों अपने सुखद समय की अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए दिखाई देते हैं क्योंकि आनंद को घर से निकलते हुए देखा जाता है। विस्तार से जानने के लिए देखें पूरा वीडियो।