सड़क का हुआ शिलान्यास, जनसुनवाई भी की
2021-11-30
46
नोताडा. ग्राम पंचायत नोताड़ा धरावन के मालिकपुरा गांव में मंगलवार को विधायक चंद्रकान्ता मेघवाल ने करीब 82 लाख रुपए की लागत से रघुनाथपुरा नाले तक बनने वाली मिसिंग लिंक सडक़ का पूजा अर्चना के साथ शिलान्यास हुआ।