In childhood, when someone used to ask how much time is, then the biggest confusion at that time was that which is the hour hand and which is the minute hand. Many times in childhood, considering the hour hand as the minute hand, he used to tell the time. In childhood, everyone is taught to tell time by looking at the hand of a clock. Today we are going to answer this question for you.
बचपन में जब कोई पूछता था कि वक्त कितना हुआ है तो उस वक्त सबसे बड़ा कन्फ्यूजन यह होता था कि कौन सी घंटे वाली सुई है और कौन सी मिनट वाली हैं. कई बार बचपन में घंटे वाली सुई को मिनट वाली सुई समझ कर वक्त बता दिया करते थे. बचपन में सभी को घड़ी की सुई देखकर उसमें टाइम बताना सिखाया जाता है. आज हम आपको इसी सवाल का जवाब देने वाले हैं.
#clocktimingnames #countingsystem #clock