कोरोना के Omicron Variant से निपटने में कितना तैयार है भारत, एक्सपर्ट क्या चेतावनी दे रहे हैं ?

2021-11-30 126

Corona New Variant India: ओमिक्रॉन नाम के इस नए कोरोना वेरिएंट को लेकर दुनिया भर में बने चिंता के माहौल का असर भारत में भी देखने को मिल रहा है. साउथ अफ्रीका में मिले इस नए वैरिएंट (Soth Africa Variant) के बाद ये बहस बड़ी तेज़ हो गई थी कि अगर इस वैरिएंट का असर भारत मे दिखा तो इससे लड़ने को इंतज़ाम कैसे हैं? कल केंद्र सरकार ने राज्यों को ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) के इफेक्ट के खिलाफ तैयारी शुरू कर देने का निर्देश दिया है...ओमिक्रॉन वेरिएंट के बारे में एक्सपर्ट क्या कह रहे हैं देखिए.

Videos similaires