कौन हैं Twitter New CEO Parag Agrawal, कौन सी खूबियों ने बनाया उन्हें ट्विटर का सीईओ ?

2021-11-30 114

Twitter New CEO Parag Agrawal: गूगल के बाद ट्वीटर की कमान भी एक भारतीय के हाथ में आ गई है....भारत के पराग अग्रवाल (Parag Agrawal Twitter CEO) ट्विटर के नए CEO बने हैं. और अब वही सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के नए बॉस है.... ट्विटर के को-फाउंडर और सीईओ जैक डोर्सी (Jack Dorsey) ने CEO पद से इस्तीफा दे दिया....उनके ट्विटर छोड़ने की अटकलें काफी दिनों से लग रही थी. जैक के ट्विटर छोड़ते ही कंपनी के शेयर में 10 फीसदी उछाल आ गया. जैक की CEO पद से विदाई हुई तो पराग अग्रवाल सीईओ बन गए....चलिए आपको बताते हैं आईआईटी से पढ़े पराग अग्रवाल की आख‍िर ऐसी कौन सी खूब‍ियां हैं जिनकी वजह से उन्हें ये कमान दी गई है..