आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन दिसंबर के आखिर में या फिर दिसंबर में आयोजित किया जा सकता है. हालांकि इससे पहले आईपीएल की आठ पुरानी टीमों को अपने चार रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करनी होगी. वैसे तो रिटेन लिस्ट सभी टीमों ने तैयार कर ली है, लेकिन अभी जारी नहीं की है. माना जा रहा है कि लिस्ट जल्द सामने आएगी. इस बार आईपीएल के लिए ऑक्शन ही नहीं बल्कि मेगा ऑक्शन होगा. यानी कुछ रिटेन किए गए खिलाड़ियों के अलावा बाकी सभी को मैदान में आना होगा. लेकिन इससे पहले ही खबरें इस तरह की आ रही हैं कि आईपीएल के मेगा ऑक्शन से पहले ही केएल राहुल आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं.