IND vs NZ 1st Test: भारत-न्यूजीलैंड का पहला टेस्ट ड्रॉ। India vs NZ 1st Test Day 5 Full Highlights।

2021-11-29 23

IND vs NZ 1st Test: भारत-न्यूजीलैंड का पहला टेस्ट ड्रॉ। India vs NZ 1st Test Day 5 Full Highlights।

#INDvsNZ1stTest #INDvsNZTest #livecricket


भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला गया। आखिरी दिन भारत को जीत के लिए कीवियों को ऑलआउट करना था। मगर टीम इंडिया 9 विकेट ही गिरा सकी। आखिरी विकेट के लिए भारत को संघर्ष करना पड़ा। कीवियों को जीत के लिए 284 रन चाहिए थे मगर न्यूजीलैंड टीम 9 विकेट पर 165 रन बना सकी। बता दें कि भारत की तरफ से दूसरी पारी में जडेजा ने 4 और अश्विन ने 3 विकेट लिए वहीं अक्षर और उमेश को एक-एक विकेट मिला।

Videos similaires