विधायक अद‍ित‍ि स‍िंह की बहन देवांशी की अखिलेश दास के बेटे व‍िराज से हुई शादी, क्या करती हैं देवांशी ?

2021-11-29 141

Aditi Singh Sister Wedding: कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा पहुंचने वालीं विधायक अदिति सिंह के घर में शहनाई बजी हैं....अखिलेश सिंह की दूसरी बेटी और अदिति सिंह की बहन देवांशी की शादी हुई है....देवांशी की शादी भी राजनीतिक घराने में ही हुई है....रविवार को लखनऊ के एक होटल में वैवाहिक समारोह में उन्होंने शादी के सात फेरे लिए....अखिलेश सिंह की बड़ी बेटी अदिति सिंह की शादी भी राजनीतिक परिवार में पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर के कांग्रेस विधायक अंगद सिंह के साथ हुई थी... तब अदिति भी कांग्रेस में थी, जो अब बीजेपी में शामिल हो गई हैं...