PM Modi Said Big Thing,'Don't Bless Me To Be In Power'।‘मुझे सत्ता में रहने का आशीर्वाद मत दीजिए’

2021-11-28 20

PM Modi के मन की बात का 83 वां एपिसोड रविवार को प्रसारित हुआ। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने आयुष्मान योजना, स्टार्टअप और पर्यावरण के संदर्भ में बातचीत की इसके अलावा आजादी के अमृत महोत्सव पर चर्चा करते हुए शहीदों को नमन किया।
आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी से बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने Mann Ki Baat कार्यक्रम ऐसी बात कही कि यह चर्चा का विषय बन गई। दरअसल एक लाभार्थी ने बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि मैं आपको हमेशा सत्ता में देखना चाहता हूं। इस पर पीएम मोदी ने कहा कि मुझे सत्ता में रहने का आशीर्वाद मत दीजिए। मेरे लिए पद, सत्ता के लिए है ही नहीं, पद सेवा के लिए है। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं आज भी सत्ता में नहीं हूं और भविष्य में भी सत्ता में जाना नहीं चाहता। प्रधानमंत्री की मन की बात का अंश खबरों की सुर्खियां बन गया और उनके इस कथन की चर्चा तेज हो गई।

Videos similaires