लोगों को संस्कृति से रूबरू कराने के लिए सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर प्राधिकरण शहर में पहली बार नाट्य महोत्सव का आयोजन किया। 26 से 28 नवंबर तक सेक्टर-6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में चार नाटकों का मंचन किया जा रहा है। मंचन मंडी हाउस और गाजियाबाद के मंच से जुड़े कलाकार नाटकों का मंचन करेंगे।
#NoidaAuthority #theaterfestival #UttarpradeshNews