आईपीएल की आठ टीमें इस वक्त अपने खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट तैयार करने में लगी हैं. रिटेंशन लिस्ट जारी करने के लिए बीसीसीआई ने 30 नवंबर की तारीख तय की है. इसमें अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं. कुछ टीमों की रिटेंशन लिस्ट तैयार हो चुकी है और जारी करना बाकी है. वहीं कुछ टीमें अभी तक माथापच्ची करने में जुटी हैं. माना जा रहा है कि उनकी भी लिस्ट जल्द ही तैयार हो जाएगी. वैसे तो बीसीसीआई ने आठ टीमों को ज्यादा से ज्यादा चार खिलाड़ी रिटेन करने की छूट दी है, लेकिन कुछ टीमें इससे कम भी खिलाड़ी रिटेन करने जा रही हैं. अभी तक ऐसी सूचना नहीं थी कि कोई टीम ऐसी भी हो सकती है, जो एक भी खिलाड़ी रिटेन न करे, लेकिन अब ऐसा होता हुआ नजर आ रहा है.