मिलिए 66 साल की शूटर रेखा ढाका से, जिन्होंने महज चार महीने में जीते छह गोल्ड मेडल

2021-11-27 2

बागपत, 27 नवंबर: आपने 'शूटर दादी' के नाम से मशहूर उत्तर प्रदेश की दो बुजुर्ग महिलाओं के बारे में तो जरूर सुना होगा। लेकिन आज hindi.oneindia.com आपको ऐसी एक और दादी के बारे में बताने जा रहा है। जिन्होंने बहुत ही कम समय में शूटिंग के क्षेत्र में अपना परचम लहराया है। महज चार महीने के अंदर शूटर दादी ने एक या दो नहीं, बल्कि आधा दर्जन से अधिक पदक झटक चुकी हैं। उनकी इस उपलब्धि पर बागपत के जिलाधिकारी राजकमल यादव ने उन्हें सम्मानित किया है।

Videos similaires