IPL 2022 Retention Update : एमएस धोनी को लगेगा झटका, ये खिलाड़ी नहीं होगा रिलीज!

2021-11-26 1,492

आईपीएल की आठ पुरानी टीमों की रिटेंशन लिस्‍ट सामने लगी है. बीसीसीआई पहले ही ऐलान कर चुकी है कि आठ टीमों को अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्‍ट जारी करनी होगी. अब डेडलाइन में चंद ही दिन शेष बचे हैं. जो चार खिलाड़ी रिटेन किए जाएंगे, उनको छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ी रिलीज मान लिए जाएंगे. सभी टीमों की लिस्‍ट सामने आ रही है, हालांकि अभी तक टीमों ने किसी भी खिलाड़ी का नाम नहीं लिया है. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में तस्‍वीर पूरी तरह से साफ हो जाएगी. रिटेंशन लिस्‍ट सामने आने के बाद टीमें इस तैयारी में लग जाएंगी कि जब आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्‍शन होगा, तब किन खिलाड़ियों पर निशाना साधना है. इसलिए टीमें और उनके कप्‍तान दूसरी टीमों की रिटेंशन लिस्‍ट पर भी नजर लगाए हुए हैं, ताकि जो खिलाड़ी रिलीज हो जाएं, उन्‍हें अपने पाले में कर लिया जाए.

Videos similaires