आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले टीमों की रिटेंशन लिस्ट अब सामने आने लगी है. सभी टीमें अपने चार चार खिलाड़ी रिटेन कर सकती हैं. इसके लिए उनके पास दो ऑप्शन हैं. पहला तो वे दो भारतीय और दो विदेशी खिलाड़ी रिटेन कर सकती हैं, वहीं टीमें तीन भारतीय और एक विदेशी खिलाड़ी भी रिटेन कर सकती हैं. बीसीसीआई ने इसके लिए 30 नवंबर आखिरी तारीख घोषित कर रखी है. हालांकि अभी तक किसी भी टीम ने औपचारिक रूप से अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी नहीं की है, लेकिन सूत्रों के हवाले से कुछ नाम जरूर सामने आ रहे हैं. माना जा रहा है कि इन्हीं में कुछ बदलाव के बाद लिस्ट जारी कर दी जाएगी. इस बीच सबसे ज्यादा चर्चा राजस्थान रॉयल्स की हो रही है, जिसने आईपीएल का पहला ही खिताब अपने नाम किया था, लेकिन इसके बाद टीम अभी तक एक भी बार ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. पहले इस तरह की खबरें सामने आ रही थी कि टीम के कप्तान संजू सैमसन टीम के साथ आगे जुड़े नहीं रहना चाहते, इसलिए वे रिलीज किए जा सकते हैं. लेकिन अब खबर दूसरी सामने आ रही है.