मथुरा के थाना कोसीकलां क्षेत्र में हाईवे पर चलती कार में युवती से सामूहिक दुष्कर्म के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी का नाम तेजवीर है। वह हरियाणा के पलवल का रहने वाला है। पुलिस ने वो कार भी बरामद कर ली है, जिस कार में सामूहिक दुष्कर्म की वारदात हुई थी। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है।