Satyamev Jayate 2 movie review: John Abraham के ट्रिपल अवतार को मिली फैन्स से तारीफ

2021-11-26 7

आखिरकार दर्शकों की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ (Satyamev Jayate 2)  स्टार्रर जॉन अब्राहम (John Abraham), आज 25 नवंबर को रिलीज़ हो गई है. फिल्म एक सीक्वल है जिसका पहला पार्ट 2018 में रिलीज़ हो चुका है. फिल्म में जॉन अब्राहम ट्रिपल रोल में नज़र आ रहे हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान (Salman Khan) और आयुष शर्मा (Aayush Sharma) की पुलिस ड्रामा एंटीम: द फाइनल ट्रुथ (Antim: The Final Truth) के साथ टकराने के लिए पूरी तरह से तैयार है. ‘सत्यमेव जयते 2’ पूरी तरह से जॉन अब्राहम का शो है. फिल्म के निर्देशक ने जॉन के किरदार को फिल्म में एहम भूमिका दी है. फिल्म में जॉन तीन रोल निभाते हुए नज़र आ रहे हैं. जिसमें जॉन ने अपने तीनों किरदारों को शानदार तरीके से निभाया है. वहीँ दूसरी तरफ दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) फिल्म में अपना अच्छा प्रदर्शन निभा रही हैं.  
 
#JohnAbraham #DivyaKhoslaKumar #SatyamevJayate2 #MovieReview #Bollywood #NewsNation 

Free Traffic Exchange