Bigg Boss ने ली प्रतीक सहजपाल की अग्नि परीक्षा, डाला मुश्किल में

2021-11-26 11

बिग बॉस 15 (BiggBoss15)की रेस और भी ज्यादा टफ होती जा रही है. एक के बाद एक इस रेस से बाहर होते जा रहे हैं. कभी घर के माहौल गरमाहट होती हुई दिखाई देती है. कभी लोग इमोशनल होते हुए नजर आते हैं. शो में अचानक से मिड वीक एविक्शन होता है.. जिसमें सिम्बा नागपाल (Simba Nagpal)बाहर हो जाते हैं. बाहर ले जाने के लिए सिम्बा नागपाल ताबूत में लेटाया जाता है.