26/11 आतंकी हमला: रिटायर्ड पुलिसकर्मी का आरोप, परमबीर सिंह ने फोन तोड़ की थी कसाब को बचाने की कोशिश

2021-11-26 3,805

26/11 Mumbai Terrorist Attacks and Parambir Singh: 26 नवंबर 2008 को मुंबई ने आतंकी हमले का वो भयानक मंजर देखा, जिसे भूल पाना नहीं। 11 पाकिस्तानी आतंकवादियों ने 3 दिनों तक मौत का खूनी खेल खेला। 11 में से 10 मारे गए और एक अजमल कसाब (Ajmal Kasab) जिंदा पकड़ा गया, जिसे बाद में फांसी की सजा हुई। अब उसी अजमल कसाब को लेकर एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है और आरोपों में हैं पहले से ही विवादों के घेरे में चल रहे मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह (Parambir Singh) ...मुंबई के पूर्व एसीपी शमशेर खान पठान (Shamsher Khan Pathan) ने आरोप लगाया है कि परमबीर ने उस वक्त कसाब का फोन तोड़कर उसे बचाने की कोशिश की थी...क्या है ये पूरा मामला जानते हैं जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में....

Videos similaires