It is normal to burp after eating food. When you take air inside the body along with food while eating or drinking something, then the way to get this air out of the body is to burp. Many times you must have felt that along with belching there is a feeling that the food that you have eaten is coming back in the throat, sour water is coming in the mouth, there is a strong burning feeling in the throat, in the stomach and also in the chest. Looks like. This condition is called Acidic Burping. After all, what is the reason for this and what are the ways to remove it
खाना खाने के बाद डकार आना सामान्य सी बात है. जब आप कुछ खाते या पीते वक्त भोजन के साथ ही हवा को भी शरीर के अंदर ले लेते हैं तो इस हवा को शरीर से बाहर निकालने का तरीका है डकार आना. कई बार आपने महसूस किया होगा कि डकार के साथ ही ऐसा महसूस होता है कि आपने जो खाया है वह भोजन गले में वापस आ रहा है, मुंह में खट्टा पानी आ रहा है, गले में, पेट में और सीने में भी तेज जलन महसूस होने लगती है. इस स्थिति को खट्टी डकार (Acidic Burping) आना कहते हैं. आखिर इसका कारण क्या है और इसे दूर करने के कौन से उपाय है
#Burping