IPL 2022 Mega Auction : सुरेश रैना और केएल राहुल आईपीएल में पहली बार एक साथ खेलेंगे!

2021-11-25 405

आईपीएल 2022 को लेकर इस वक्‍त सभी खिलाड़ी चर्चा में बने हुए हैं. आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्‍शन से पहले कौन सा खिलाड़ी रिटेन होगा और कौन सा नहीं, ये अभी तक पूरी तरह से साफ नहीं है. हालांकि संभावनाओं और सूत्रों के आधार पर कुछ नाम जरूर सामने आ रहे हैं. कुछ खिलाड़ी इसलिए रिलीज किए जा रहे हैं, क्‍योंकि उनका प्रदर्शन अच्‍छा नहीं रहा है, वहीं कुछ खिलाड़ी इसलिए रिटेन नहीं हो रहे हैं, क्‍योंकि उनकी और टीम की बात नहीं बन रही है. आईपीएल की आठ पुरानी टीमें केवल चार ही खिलाड़ी रिटेन कर पाएंगी. ऐसे में केवल वही खिलाड़ी रिटेन हो पाएंगे, जो लगातार अपनी टीम के लिए अच्‍छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके अलावा सारे के सारे खिलाड़ी रिलीज कर दिए जाएंगे. उसके बाद उन्‍हें फिर से ऑक्‍शन के मैदान में आना पड़ेगा और एक बार फिर बोली लगेगी. हालांकि रिलीज किए गए खिलाड़ियों में से केवल छह ही खिलाड़ी ऐसे होंगे, जो बिना ऑक्‍शन में जाए नई टीम के साथ जुड़ जाएंगे. 

Videos similaires