कहते हैं समंदर का जो सिकंदर बन गया..उसने जंग से पहले ही जंग जीत ली..। समंदर में भारत की बढ़ती ताकत को लेकर आज का दिन बेहद अहम रहा..। भारतीय नौसेना के बेड़े में आज स्कॉर्पियन क्लास चौथी पनडुब्बी INS वेला शामिल हो गई..। इसी महीने नेवी के बेड़े में वॉरशिप INS विशाखापट्टनम को शामिल किया गया था..। लेकिन INS वेला का नौसेना में शामिल होना...कई मायनों में अहम है..क्योंकि समंदर में किसी भी युद्ध का रुख मोड़ने में एक पनडुब्बी बड़ा रोल निभा सकती है..। इसे आप ऐसे समझे कि...पनडुब्बी अपने से कई गुना बड़े वॉरशिप..या फिर विमानवाहक जहाज को बड़ी चालाकी से बर्बाद कर सकती है..। युद्ध में पनडुब्बी का रोल क्या होता है..वो आपको आज जरूर देखना चाहिए।