आईपीएल 2022 की तैयारी जोरों पर जारी है. आईपीएल की आठ पुरानी टीमें अपने चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी. इसके लिए आखिरी तारीख 30 नवंबर तय की गई है. यानी इस दिन तक आठ टीमों को बताना होगा कि वे कौन कौन से खिलाड़ी रिटेन कर रही हैं, बाकी खिलाड़ी रिलीज मान लिए जाएंगे. आठ टीमों के पास रिटेन करने के लिए दो ऑप्शन होंगे. पहला तो ये कि वे दो भारतीय और दो विदेशी खिलाड़ी रिटेन कर सकती हैं, वहीं दूसरा ऑप्शन ये है कि वे तीन भारतीय और एक विदेशी खिलाड़ी रिटेन कर सकती हैं. कुछ टीमों की रिटेन लिस्ट सामने आने लगी है. हालांकि अभी तक किसी भी टीम ने औपचारिक ऐलान नहीं किया है. लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही टीमों की रिटेंशन लिस्ट सामने आ जाएगी. अब पता चला है कि पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल का टीम के साथ जुड़ाव अब खत्म हो रहा है. हालांकि इस तरह की खबरें पहले भी सामने आ रही थीं, लेकिन अब इस पर मोहर लगती नजर आ रही है. हालांकि न तो टीम की ओर से और न ही केएल राहुल की ओर से इस बारे में कुछ कहा गया है.